हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप ने गरीबों को बांटे कंबल

0
124

अवधनामा संवाददाता

बांदा। हर साल की तरह इस साल भी हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप की ओर से सर्द मौसम में ज़रूरत मंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। ताकि ठंड से उनको कुछ राहत मिल सक।े इसके अलावा काशीराम कालोनी बांदा की एक ज़रूरत मंद लड़की की शादी में आर्थिक सहायता के रूप में रकम दी गई शादी के खाने आदि का इंतज़ाम करने हेतु।
कंबल वितरण एवं शादी अनुदान कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक डीआर पब्लिक स्कूल चंद्रमौली भारद्वाज , डा. मोहम्मद मसजूद (नेत्र सर्जन), डा.एसआर वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ समाज सेविका बबली समी, डा. फाइज़ा(डेंटिस),पत्रकार नज़रे आलम साहब आदि शामिल रहे। सभी मुख्य अतिथियों को उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ग्रुप द्वारा माल्यार्पण और बेच लगाकर सम्मानित किया गया एवम् ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथियों के हाथो से कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ कराया गया संस्था के पदाधिकारी नदीम उल्ला खान ने अवगत कराया की इसके अलावा हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप की पूरी टीम सर्दियों की रातों में निकल कर स्टेशन, बस स्टैंड, सड़को के किनारे सो रहे ज़रूरत मंद लोगों की पूरी सर्दियों भर तलाश कर कर के असल ज़रूरत मंद तक कंबल पहुंचाने का कार्य पिछले कई सालों से बराबर करती चली आ रही है और ये सिलसिला इस बार भी जारी रहेगा। इस अवसर पर चंद्रमौली भारद्वाज ने हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप द्वारा किए जा रहे ज़रूरत मंदो की मदद के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी ओर से सामाजिक कार्यों के लिए 5000 ग्रुप को दान किए। सभी अतिथियों ने ग्रुप को अपना बहुमूल मार्गदर्शन एवं सहयोग आगे भी प्रदान करने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर भ्मसचपदह जीम डंदापदक (ब्वअपक19) ग्रुप के समस्त पदाधिकारी व सदस्य नदीम उल्ला खान, जावेद खान, उमर अली, रिज़वान सर, हनी खान, कलीम उल्ला, मोहम्मद फरहान, अनस उल्ला, गफ्फार खान, आसिफ मसूदी, इमरान, मुबीना अनवर(समाज सेविका), इरफान नेता, जुगनू वार्ड मेंबर, समीर उल हक, ब्रज मोहन, ब्रज बिहारी आदि शामिल रहे एवं भ्मसचपदह हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप की पूरी टीम ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here