Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeNationalनक्सलियों की मदद करने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ विशेष अदालत...

नक्सलियों की मदद करने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सलियों की मदद करने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपितों की प्रतिबंधित नक्सल संगठन को रसद और अन्य सहायता प्रदान करने में सक्रिय भागीदारी रही है ।

एजेंसी ने शुक्रवार देर शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि जगदलपुर में गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में विकेश उर्फ विक्की गोयल, बलराम तमो, सुमित दीक्षित उर्फ छोटू, राजेशम पोगुला और मल्लेश का नाम शामिल है। पांचों पर आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं और ये भी छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों के रहने वाले हैं।

जून 2023 में दंतेवाड़ा जिले की गीदम पुलिस ने नकदी की बरामदगी के बाद मामला दर्ज किया था। नक्सल संगठन के सदस्यों से 1,06,335 नकद और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं थीं। एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। जांच में सामने आया कि आरोपित नक्सल संगठन की आपूर्ति श्रृंखला में सक्रिय रूप से शामिल थे। मल्लेश को प्लाटून नंबर का एक सक्रिय सदस्य और प्रमुख सैन्य कमांडर बताया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular