ठाणे में लाडली बहन योजना के लिए सहायता कक्ष

0
98

ठाणे में लाडली बहन योजना के लिए सहायता कक्ष

ठाणे शहर में महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित लाडली बहन योजना के क्रियान्वयन के लिए ठाणे नगर निगम के आयुक्त सौरभ राव ने ठाणे नगर निगम के सभी वार्ड समिति स्तर पर सहायता कक्ष शुरू किया है।

इस संदर्भ ने ठाणे नगर निगम वार्ड समितियों के सहायक आयुक्त, सहायक परियोजना अधिकारी की एक संयुक्त बैठक हाल ही में नोडल अधिकारी और अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के बारे में जानकारी दी गई। उपायुक्त (सामाजिक विकास विभाग) अंगा कदम ने बताया कि मनपा आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार वार्ड समिति स्तर पर बनाये गये सहायता कक्ष में आवेदन पत्र वितरण एवं स्वीकार करने की व्यवस्था की गयी है । उन्हें ऑनलाइन एप पर अपलोड करने की प्रक्रिया की जा रही है। आंगनबाडी सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्य चल रहा है। इधर ठाणे शहर के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में महिलाओं को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के साथ-साथ आवेदन पत्र कैसे भरना है और इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की भी जानकारी दी गई है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को आधार से जुड़े खाते में डीबीटी के आधार पर प्रति माह 1500 रुपये की राशि प्राप्त होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here