6 वर्ष के बच्चे के माता-पिता के लिए मददगार साबित होगा हेलो डॉक्टर दीदी प्रोग्राम.

0
583

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर: जनपद के कान्हा धाम में आयोजित एचयूएल, पीओएन और कारगिल ने ग्रुप एम के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं तथा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे की माताओं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चे की सामान्य माताओं के बीच पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए हेलो डॉक्टर दीदी प्रोग्राम की जनपद स्थित कान्हा धाम में संचालक जोड़ी की दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रोजेक्ट के तहत गर्भवती महिलाओं एंव 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे की महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर सामुदायिक बैठक करके जागरूक करने का काम करेगी। प्रोजेक्ट के तहत आईवीआरएस प्रणाली भी विकसित की जाएगी जिसके माध्यम से लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर संदेश दिए जाएंगे। यह प्रोग्राम जनपद के समस्त विकासखंडों में चलाया जाएगा जिसमें 24 टीमें गांव में जाकर जाकर 0-6 वर्ष की आयु के बच्चे की महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर समुदायिक बैठक करके जागरूक करेगी। यह हेलो डॉक्टर दीदी प्रोग्राम मोबाइल वॉयस पर आधारित सेवा है, जिसके लिए गर्भवती महिलाओं, छह वर्ष के बच्चे की महिलाओं को 07878781003 पर मिस्ड कॉल करके उन्हें पंजीकरण करवाने के बाद उन्होंने सुविधानुसार साप्ताहिक आधार पर बच्चे के पोषण और स्वच्छता से संबंधित ऑडियो संदेश प्राप्त होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here