पुलिस लाइन में बने हैलीपेड व कोविड कमांड सैंटरों का किया निरीक्षण

0
84

 

Heliped and Kovid command centers constructed in police line inspected

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों मंे जुटे रहे और आज पुलिस लाइन में बनाये गये हैलीपेड सहित इंटीग्रेटिड कोविड कमान्ड सैंटर का अधिकारियेां ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए सभी को चुस्त दुरूस्त रहने के निर्देश दिये।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आज जिलाधिकारी समेत आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन में बनाये गये हैलीपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर बनाये गये कोविड कमान्ड सैंटर की व्यवस्थाओं को भी परखा तथा सड़क पर साफ सफाई करने के विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिससे कि किसी प्रकार की कोई खामी शेष न रहे। अधिकारी, कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है, जिससे कि प्रदेश के मुखिया के आगमन पर किसी प्रकार की कोई खामी नजर न आये। जिलाधिकारी, एसएसपी समेत आला अधिकारी आज पूरे दिन व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाने में जुटे रहे। चारो ओर अधिकारियांे का काफिला भ्रमण करता दिखायी दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी अखिलेष सिंह व एसएसपी डाॅ. एस चन्नपा ने राधा स्वामी सत्संग भवन की रसोई का निरीक्षण किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here