नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में बैठे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील संजय हेगड़े (Sanjay Hegde) और साधना रामचंद्रन (Sadhna Ramchandran) पहुंचे.
संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार हैं. शाहीन बाग पहुंच कर संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने लोगों से सीधे संवाद किया. इस दौरान वक्ताओं ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में बताया.
We are grateful to Sr Advocates Sadhana Ramachandran and Sanjay Hegde for starting the mediation process in the #ShaheenBagh main tent. As per their guidance, we look forward to continuing this dialogue over the coming days.#LongLiveDemocracy #संविधान_बचाने_निकले_है
— Shaheen Bagh Official (@Shaheenbaghoff1) February 19, 2020
संजय हेगड़े ने पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अंग्रेजी में पढ़ा, फिर साधना रामचंद्रन ने उस आदेश का हिंदी में अनुवाद किया. साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि अदालत ने बोला है कि आपके आंदोलन का हक बरकरार है, इसे कोई बंद नहीं कर रहा है. लेकिन इस आंदोलन की वजह से जिन नागरिकों को दिक्कतें हो रही हैं, उनके भी कुछ अधिकार हैं. देखें शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से और क्या बोले वार्ताकार.
We welcome the SC-appointed interlocutors, and look forward to a mutually beneficial solution to emerge from this dialogue. #ShaheenBaghProtest #SupremeCourtofIndia #roadblockade #shaheenbagh https://t.co/t3b1DiSwwp
— Shaheen Bagh Official (@Shaheenbaghoff1) February 19, 2020