जनपद में बीती रात हुई अतिवृष्टि से यमुनोत्री हाइवे तीन स्थानों पर बाधित हो गया है। हनुमानचट्टी के पास, बनास के पास और डाबरकोट के पास तीन स्थानों पर मार्ग बंद है। एनएच बड़कोट मार्ग सूचारू करवाने के लिए जुटा है।
यमुनोत्री-जानकीचट्टी में भारी बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है जिससे जानकीचट्टी के पार्किंग तक पानी पहुंच गया है। यमुनोत्री धाम में पुजारी महासभा के यमुना नदी के किनारे के कक्ष तथा स्ट्रीट लाइट क्षतिग्रस्त हुई है तथा मंदिर का जनरेटर भी बह गया।
जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई भारी बारिश से जानकीचट्टी में तीन खच्चर बह गए। जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे कटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक यमुनोत्री में यमुना नदी के तीव्र बहाव के कारण राम मंदिर के पास पंजीकरण सत्यापन केंद्र पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया है।