उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

0
117

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासनों को आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है। इधर, दो जगहों पर मकान ढहने को लेकर कालिम्पोंग जिला प्रशासन पहले से सतर्क है।

मौसम विभाग, सिक्किम के केंद्रीय निदेशक गोपीनाथ राहा ने कहा, ‘बंगाल की खाड़ी से बड़ी मात्रा में जलवाष्प की आपूर्ति हो रही है। इसके चलते कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश की आशंका के चलते जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। ताकि समय रहते नुकसान से बचने के लिए कदम उठाए जा सकें।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग और अलीपुरद्वार में 7-20 सेमी बारिश हो सकती है। जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में बारिश 20 सेमी से अधिक हो सकती है। जिस वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर बंगाल के बाकी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है। हालांकि शनिवार से बारिश की मात्रा काफी कम हो जाएगी। उधर राजनाथ राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में भी लगातार बारिश जारी है जिससे राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की समस्या गंभीर होने लगी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here