कचहरी परिसर में पार्किंगस्थल न होने से आवागमन में भारी असुविधा : बु.वि.सेना

0
60

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्थानीय कंपनी बाग में बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में पार्किंग स्थल की कमी एवं लगने वाले जाम की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सेना प्रमुख ने कहा कि कचहरी परिसर में सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन पूरे परिसर और मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़े रहते हैं और इसके लिए कोई भी देखरेख और टोका-टाकी भी नहीं की जाती है। आये दिन लोगों को इस कारण जैम की समस्या का सामना करना पड़ता है और हद तो तब हो जाती है जब विकास भवन तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में जाने वाले अधिकारियों एवं फरिय़ादियों को आवागमन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में माननीय जिलाधिकारी से संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन को कचहरी प्रांगण के बाहर मुख्य सड़क पर सड़क किनारे वाहन पार्किग स्थल बनाने चाहिए। कहा कि जिला प्रशासन इस ज्वलंत समस्या को लेकर शीघ्र ही पहल करे। अन्यथा की स्थिति में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन को छेडऩे के लिए बाध्य हो जायेगी। धरना प्रदर्शन में सुधेश नायक, कदीर खान, मुन्ना त्यागी, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, संजय त्रिवेदी, रवि रैकवार, विनोद साहू, प्रदीप, हनुमत, नंदलाल कुशवाहा, बृजेन्द्र पारासर, पुष्पेन्द्र शर्मा, अनिल अहिरवार, प्रमोद मुड़ेले, विवेक, अमित जैन, कामता शर्मा आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here