अमेरिका में कोरोना के बीच असलहों की मांग का क्या मतलब

0
107

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा खतरनाक कोरोना वायरस ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इसी को देखते हुए कई देशों ने लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन के लगने से भारत में कई दुकानें बंद हो गई है और सिर्फ जरूरत की सेवाओं के लिए राशन और दवाई की दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए है।

एक जगह अगर दूध, राशन और दवाइयों की जरूरत है वहीं कुछ देशों में शराब की दुकानों , बंदूकों के स्टोर और चॉकलेट की दुकानों को जरूरी सेवाओं में शामिल किया गया है और इन्हें खोले रखने का आदेश दिया है।

फ्रांस शहर खाने-पीने के लिए जाना जाता है और इसलिए लॉकडाउन के बीच चॉकलेट, बेकरी, शराब की दुकानों को जरूरी सेवाओं में शामिल कर इन्हें खोले रखने का आदेश दिया गया है। इससे लोगों को लॉकडाउन के बीच अपनी जरूरत और मनपसंद के सामन मिलते रहेंगे। वहीं, कोरोना वायरस का शिकार देश अमेरिका ने भी लॉकडाउन के बीच बंदूक की दुकानों को खोले रखने का आदेश दिया है।

बता दे कि ट्रंप प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार बंदूक के स्टोर्स को जरूरत की सेवाओं में शामिल किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी की लॉकडाउन के दौरान अमेरिका में बंदूकों की खरीद में भारी उछाल देखा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here