ट्रेलर और बस की जोरदार टक्कर, यात्री घायल,

0
37

पंजाब से महराजगंज जा रही थी बस, ट्रेलर से हुई टक्कर

महराजगंज। पनियरा थानाक्षेत्र के बभनौली पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह लगभग 08 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रेलर और यात्रियों से भरी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस लुधियाना पंजाब से महराजगंज जिले के सिसवा बाजार बस स्टाप जा रही थी। जिसमें कुशीनगर जिले के और महराजगंज जिले के भारी संख्या में इस प्राइवेट बस में यात्री बैठे थे। जैसे ही बस पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली पेट्रोल पंप के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस में बैठे कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। सूचना पाकर पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here