Wednesday, August 20, 2025
spot_img
HomeHealthकोरोना पॉजिटिव हुए लंभुआ विधायक देवमणि दूबे

कोरोना पॉजिटिव हुए लंभुआ विधायक देवमणि दूबे

जनता को जागरूक करते करते खुद कोरोना पॉजिटिव हुए लंभुआ विधायक देवमणि दूबे
सुलतानपुर- कविताओं के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने वाले लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी खुद ही इस चीनी महामारी के चंगुल में फंस गए हैं। लखनऊ की गुलिस्तां कालोनी में निवास कर रहे भाजपा विधायक को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। वहीं उनका इलाज भी चल रहा है।
भारतीय रेल सेवा से रिटायर्ड अफसर और अब भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी कविताओं के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। कविताओं से ही वह सोशल डिस्टेंटिंग का फार्मूला भी सुझाते रहे। कोरोना पॉजिटिव होने के पहले भी विधायक देवमणि द्विवेदी वायरस से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अपनी स्वरचित कविता का सहारा लिया।
भाजपा विधायक ने अपनी कविता के जरिए लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे थे। हालांकि, कोरोना संदिग्ध होने के बाद उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था। विधायक देवमणि द्विवेदी हुए कोरोना पॉजिटिव,लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बता दें कि नौकरी में रहने के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के रिश्तेदारों का बिना टिकट चालान कटवाने के मामले में वह चर्चा में आए थे। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया और भाजपा से टिकट हासिल कर विधायक भी बन गए। फिलहाल, देवमणि द्विवेदी से जुड़े लोगों को क्वारेंटाइन कराया जा रहा है। दूसरी ओर, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह किस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। माना जा रहा है कि लखनऊ आवास में ही वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular