Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeHealthडॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही

डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही

join us-9918956492———–
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही चिकित्सा व्यवस्था में बदलाव के तमाम दावे कर रही हो लेकिन डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.

सोमवार को लखनऊ के सीएमओ जीएस बाजपेई ने शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया तो अधिकतर जगह उन्हें ताला लटका मिला. न तो डॉक्टर मिले, न ही कोई कर्मचारी.

मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सीएमओ ने अनुपस्थित पाए गए सभी लोगों की तनख्वाह काटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएमओ जीएस बाजपेई ने कहा है कि इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे.

सोमवार सुबह सीएमओ जीएस बाजपेई ने कई अस्पतालों का दौरा किया. वह रामनगर के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो यहां न तो कोई कर्मचारी ड्यूटी पर मिला, न ही कोई ​डॉक्टर ही दिखाई दिया.

सीएमओ यहां से राजाजीपुरम पीएचसी पहुंचे तो यहां उन्हें अस्पताल के दरवाजे पर ताला लटका मिला. इसी तरह सज्जादबाग अर्बन पीएचसी में सीएमओ को सिर्फ 2 ही कर्मचारी ड्यूटी करते मिले.

इस अव्यवस्था से नाराज सीएमओ जीएस बाजपेई ने अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों के वेतन काटने का निर्देश दे दिया. साथ ही उन्होंने इस संबंध में एनएचएम निदेशक को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही.

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular