स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण जन जागरूकता रैली निकाली

0
45
गाजीपुर। जनपद के रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण जन जागरूकता रैली निकाली। जिसे चिकित्सा अधीक्षक डा. अमर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पल्स पोलियो टीकाकरण जन जागरूकता रैली विभिन इलाकों व जगहों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर आदि साथ लेकर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे।यह पल्स पोलियो की ज‌न जागरूकता परिसर से निकलकर विभिन्न गांव, मुहल्लें, हाई-वे, बाजार आदि से होते हुए  अस्पताल परिसर आकर समाप्त हुई।
चिकित्सा अधीक्षक डा. अमर कुमार ने कहा कि इस पल्स पोलियो अभियान में जन्म से पांच वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। कहा कि यह सफलता तभी मिल सकती है, जब सभी एक टीम भावना के साथ काम करें। पोलियो की खुराब से इस गंभीर बीमारी से सुरक्षा निश्चित हो सकेगी तभी एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण किए जाने का संकल्प साकार हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो बहुत से बच्चों की मृत्यु एवं दिव्यांगता का कारण बनती है जिसमें शरीर में अचानक शिथिलता, लुजपुंज, कमजोर एवं व्यक्ति लकवा ग्रस्त हो जाता है। कहा कि इसकी सफलता के लिए खुद के साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे इलाके में 30 हजार नौनिहाल पोलियो की खुराक से आच्छादित किए जाएंगे।
पूरे रेवतीपुर ब्लाक में 106 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 44 टीमें  एवं पांच मोबाइल टीम लगाईं गई हैं। ब्लाक को चार सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए 237 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाईं गई है। जिसमें चार सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, 15 सुपरवाइजर, 28 एएनएम, 186 आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार, आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अजय कुमार, सीपीएम सुनील कुमार इम्तियाज अहमद एमएन राय आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here