आरोग्य मेले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कराया इलाज
महोबा । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आशाराम के निर्देशन मे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जैतपुर के अधीक्षक डाॅ0 आशीष तिवारी के नेत्रत्व मे आरोग्य चिकित्सालय खमा मे डाॅ0 पवन राजपूत, डाॅ0 पीएन शर्मा, डाॅ0 शैलेन्द्र सिह फार्मासिस्ट जेपी पस्तोर, प्रेमनारायण की मौजूदगी मे 70 मरीजो का इलाज किया गया।
आरोग्य मेले में सुबह से ही क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, जहां पर चिकित्सा विभाग की टीम ने 124 मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद चेकअप किया। इसके बाद 70 मरीजों का उपचार किया गया। इलाज कराने के लिए मरीजों की भारी भीड़ जुटी। टीम में शामिल डाॅक्टरों ने मरीजों का उपचार करने के साथ साथ निःशुल्क दवा का भी वितरण किया।
डाॅ0 पवन राजपूत ने मरीजो को गर्मी के मौसम मे उचित खानपान और अधिक पानी पीने की सलाह दी। वही अजनर मे 54 मरीजों का देखे गये टीम लीडर डाॅ0 बैशाली सोनी ने महिलाओ को जागरूक किया इस मौके पर एलटी शैलेन्द्र द्विवेदी, शिल्पी, भगवती, नीतू सहित कई आशाये मौजूद रही।