Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiआजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1318 पंजीकरण

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1318 पंजीकरण

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। मसौली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई। सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
बुधवार को आजादी अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा मेले में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हितों का पूरा ध्यान रख रही है तथा गरीब वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामजी वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी योजनाओं एव स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एक ही जगह पर मिले जिसके तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाता है।
सीएचसी प्रभारी डॉ0 संजीव कुमार ने बताया कि मेले में मरीजों का पंजीकरण कराने के साथ आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मात्तृव वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक दवाइयों के स्टालों, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, पर लोगो को जानकारी दी गई। मेले में 1318 मरीजों का पंजीकरण किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा लगाये स्टॉल पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव के सहयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने सन्ध्या पत्नी सतीश कुमार व राजकुमारी पत्नी सिकन्दर की गोदभराई कराते हुए 6 माह की आयु पूर्ण करने वाले देव्याश, दर्शिका व आलिया को सूजी की खीर खिलाकर अन्नप्रासन किया।
ब्लाक प्रोग्राम अधिकारी सबा फातिमा एव जितेंद्र पटेल के नेर्तत्व में लगे स्टॉल में सरस्वती स्वयं सहायता समूह खुशी महिला स्वयं सहायता समूह जय सन्तोषी माता स्वयं सहायता समूह पार्वती स्वयं सहायता समूह जय दुर्गे माता स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये प्रोडक्ट का जायजा लिया तथा समहू की महिला सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को हाथ पंखा, डलवा एव शहद उपहार स्वरूप दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार सोनी, जिला पंचायत सदस्य रामसिंह भुल्लन वर्मा, डॉ0 अवधेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी, प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 राजीव सिंह, सीडीपीओ सुलेखा यादव व सीएचसी कर्मी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular