गरीब परिवार के बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल से जुड़े किट 650 बच्चों को वितरित

0
102

विज्ञान फाउंडेशन द्वारा सेव द चिल्ड्रन लखनऊ के सहयोग से अकबर नगर स्थित बस्ती में गरीब परिवार के बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल से जुड़े किट 650 बच्चों को वितरित किए गए।
कोरोना महामारी के चलते विद्यालय पूरी तरह से बंद है जिसके कारण बच्चों की शिक्षा भी बाधित हो रही है वही बच्चों को खेलने कूदने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि हर परिवार यही चाहता है कि उसके बच्चे सुरक्षित घर में रहे ।
घर में हर समय बैठकर बच्चे परेशान होने लगते हैं उनको बाहर खेलने का मन करता है लेकिन इनके पास खेलने खेलने के लिए खिलौने एवं पढ़ने के लिए पुस्तकें बहुत से परिवारों में उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए विज्ञान फाउंडेशन एवं सेव द चिल्ड्रन द्वारा जो 650 किट वितरित किए गए उसमें बॉल कलर सेट पेंसिल पैकेट लूडो वर्क बुक ड्राइंग अमर चित्र कथा डिटॉल साबुन मास्क हेल्थ ड्रिंक पाउच एवं चॉकलेट सम्मिलित था।


कार्यक्रम के दौरान सेव द चिल्ड्रन से सच्चिदानंद जी ने कुछ बच्चों को किट वितरित किया इसके पश्चात बच्चों को संदेश देते हुए कहा की आप सभी बच्चे घरों में रहकर पुस्तक पढ़ें चित्र बनाएं और जो भी खेलकूद से जुड़ी सामग्री इस किट में दी जा रही है उसका उपयोग करें लेकिन भीड़ भाड़ में बच्चों को नहीं जाना चाहिए।
इसी क्रम में विज्ञान फाउंडेशन से गुरु प्रसाद ने बताया की इस बस्ती में तमाम ऐसे बच्चे हैं जिनके पास पढ़ने के लिए पुस्तके नहीं थी खेलने के लिए सामग्री भी नहीं थी ऐसे बच्चों को लिस्ट बनाते समय प्राथमिकता दी गई और उनको किट वितरित किए गए।
इसी क्रम में अमर सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देते हुए कहा की सभी लोग उचित दूरी बनाए रखें खेलते समय भी यह ध्यान दें कि हम उचित दूरी पर हैं या नहीं क्योंकि यह समय सावधानी रखने का है।
अकबरनगर बस्ती से किट वितरण में अहम भूमिका निभाने वाली साजिदा ने बताया की एक परिवार से दो बच्चों को चयन किया गया था इसके पहले सभी को टोकन वितरित कर दिए गए थे और आज टोकन के अनुसार सभी बच्चों को किट वितरित किए गए।

POSTED BY

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here