गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय बैठक में स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
94

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज के तत्वावधान में क्षेत्रीय बैठक संजीवनी    सेवा लय, झूसी प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न विभागों के पेंशनर्स के बीच संपन्न हुई जिसमें पेंशनर्स मिलन, पारिवारिक परिचय एवं स्वास्थ्य परिचर्चा  कार्यक्रम संपन्न हुए बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना, स्वागत व सावनी गीत से शुरू हुआ तत्पश्चात सभी का परिचय व पारिवारिक हालचाल मिला व आपसी मेल मिलाप हुआ इस बैठक की अध्यक्षता डॉ जी एस तोमर संचालन आरडी कुशवाहा व संयोजन बी एस सिन्हा व टीम ने  किया मीडिया प्रबंधन  श्याम सुंदर सिंह पटेल मीडिया प्रभारी ने किया मुख्य अतिथि के तौर पर आर यस वर्मा पूर्व कमिश्नर ,विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ पीके सिन्हा मंच पर उपस्थित रहे
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ जी एस तोमर जी ने कहा कि हम सभी वरिष्ठ जन है हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें योग प्राणायाम व सूक्ष्म व्यायाम की दिनचर्या बनाएं व अपने को ऐसे संगठनों से जोड़कर क्रियाशील बनाए रखें ,घर परिवार में संस्कृति, संस्कार आपसी सौहार्द का ध्यान रखकर अपने अनुभव का उन्हें लाभ दें साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दें वृक्षारोपण करें जिससे हमारे स्वांसें चलती रहे पॉलिथीन उपयोग बंद कर कपड़े का थैला प्रयोग में लाएं कहते हुए सभी के स्वास्थ्य व सुखद जीवन की मंगल कामना कर अपनी शुभकामनाएं दिया इसी प्रकार सभी उपस्थित लोगों ने उक्त से मिली जुली बातें कही  व संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया
बैठक में भाग लेने वालों में आर यस वर्मा ,डॉक्टर पीके सिंहा, डॉक्टर जी एस तोमर ,सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर बीके श्रीवास्तव ,श्याम सुंदर सिंह पटेल, आरडी कुशवाहा ,देवीदयाल, बी एस सिन्हा, पीसी श्रीवास्तव ,डॉक्टर एच डी उपाध्याय ,राजेंद्र प्रसाद जयसवाल, एस एन श्रीवास्तव माया शंकर श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, डॉ परशुराम मौर्या ,विनोद कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, बृज बिहारी लाल आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन आर डी कुशवाहा ने किया तथा जलपान नाश्ता के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here