अवधनामा संवाददाता
वायरल बुखार की रोकथाम के लिये टीम बनाकर बनाई रणनीत
मोहम्मदी-खीरी। वायरल बुखार से नगर के दो मोहल्लो में अब तक पांच बच्चो की मौते हो जाने से दोनो मोहल्लो सहित अन्य मोहल्लो में भी लोग खासे भयभीत नज़र आ रहे है। जब ये समस्या अखबारो की सुर्खियां बनी तो सोते से जागे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनो मोहल्लो का निरीक्षण किया और इस वायरल बुखार की रोकथाम के लिये टीम बनाकर रणनीत बनाई गयी। टीम ने पहले दिन तो कहा कि मोहल्ले में गन्दगी व्याप्त है जिस कारण वायरल फैल रहा है परन्तु कुछ लोग केवल खसरा खसरा चिल्ला रहे है कह कर स्वास्थ्य विभाग की टीम फिर शान्त बैठ रही और बच्चो की मौतो का सिलसिला चलता रहा। कस्बे में लगातार बच्चो की मौतो पर संज्ञान लेते हुए परसो रात उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मोहल्ला सरैया में औचक निरीक्षण कर मृतक बच्चो के परिवार जनो से मिलकर सतावना दी। उपजिलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के जिम्मेदारो को निर्देशित किया था। जिस पर दूसरे दिन सुबह से ही स्वास्थ विभाग की टीमों मोहल्ला सरैया में डोर-टू-डोर जाकर निरीक्षण किया गया तथा दवाइयों का वितरण किया गया। वही नगर पालिका द्वारा भी मोहल्ला सरैया सफाई कर्मचारी भेजकर मोहल्ले की समुचित सफाई करा कर कीट नाशक दवाओ का छिड़काव कराया गया तथा जेसीबी द्वारा भरे पड़े नाले की भी सफाई करायी गयी। इसी क्रम में आज पुनः उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव व सीएमओ द्वारा दोनो मोहल्लो का निरीक्षण किया गया। सीएमओ द्वारा मोहल्लो वासियो को इस बीमारी से बचाव के तरीके भी बताए गये। बताते चले नगर के मोहल्ला सरैया में एक के बाद एक करके पांच बच्चो की मौते हो जाने से पूरे नगर में दहशत सी फैल गयी थी। लोगो का मानना था कि यह मौते खसरे के प्रकोप से हो रही है परन्तु प्रथम द्रष्टता में इन सभी बच्चो की मृत्यु का कारण बुखार और दस्त सामने आया था। किसी भी बच्चे मे खसरा रोग का लक्षण नहीं मिला था। स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा दो दिन में ७९२ घरो का सर्वे किया गया वही १०० बच्चो को वैक्सीन लगाकर १७२ बच्चो के सैम्पल लिये गये।