स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले बनाए गए कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण

0
159

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। अयोध्या जिला चिकित्सालय पहुंची स्वास्थ्य टीम,स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तैयारियों को लेकर कितना एलर्ट इसकी जानकारी व तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले में बनाए गए कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस बीच कमियों को दूर करने के भी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक कर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. एके श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर गहन की । अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. एके श्रीवास्तव ने सीएमओ डा. अजय राजा के साथ सुबह जिला महिला अस्पताल मे कोविड मरीजों के लिए तैयार किए गए वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में वेंटीलेटर, आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, आक्सीजन प्लांट की सक्रियता व दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कि अयोध्या मण्डल के सभी कोविड अस्पतालों कोविड की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पहले मॉक ड्रिल का निर्देश था किन्तु बाद में शासन के निर्देश के बाद मॉक ड्रिल के स्थान पर अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में बच्चों के लिए बनाए गए पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं। जिला महिला चिकित्सालय में 80 बेड कोरोना के लिए रिर्जव किए गए हैं। इसी प्रकार मेडिकल कालेज में 200 बेड व कुमारगंज स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में 100 बेड रिर्जव किए गए हैं। इसके अलावा चार सीएचसी मसौधा, बीकापुर, पूरा बाज व मवई में 30-30 बेड का कोराना अस्पताल बनाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर जिला चिकित्सालय व श्रीराम चिकित्सालय को भी कोविड़ अस्पताल बनाया जा सकता है। सीएमओ डा. अजय राजा ने बताया कि जिले में कोविड से निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं। जिले में 10 आक्सीजन प्लांट सक्रिय हैं। पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्रीराम चिकित्सालय नान कोविड अस्पताल है। वहां छोटा जम्बू आक्सीजन सिलिण्डर से काम चलाया जा सकता है स्टाफ की वैसे तो कोई कमी नही है फिर भी अधीक्षक से जानकारी की गई है।
आक्सीजन प्लांट लगाया गया है। स्टाफ की कमी होने पर उनको स्टाफ मुहैया कराया जाएगा।
राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर में डब्ल्यूएचओ की टीम ने एसएमओ डा. नीरज के नेतृत्व में मेडिकल कालेज में कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. अरविन्द कुमार सिंह भी मौजूद रहे। डा. नीरज ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गई। य दो आक्सीजन प्लांट हैं जो दोनो सक्रिय हैं। यहां 350 बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें 40 बेड बच्चों के लिए हैं। वेंटीलेटर, आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व अन्य सुविधाएं पूरी हैं। ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी मसौधा, पूराबाजार, बीकापुर, मवई व 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर कोविड की तैयारियों का निरीक्षण

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here