Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्वास्थ्य परीक्षण शिविर में किया 300 लोगों का स्वास्थ्य चेकअप

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में किया 300 लोगों का स्वास्थ्य चेकअप

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मौहल्ला ढोली खाल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 300 लोगों की जांच की गयी और सभी को समय-समय पर समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया गया।ं मौहल्ला डोली ढोली खाल पर आज जनता हॉस्पिटल के सहयोग से चौधरी मुरसलीन, फरमान तथा काशिफ रजा के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों का चेकअप किया गया और उनको निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। जनता हॉस्पिटल के एमबीबीएस डॉ.नवाजिश अली, डॉ,सबमरीन खान, प्रियांशु जैन, डॉ.संतोष सत्यार्थ, डॉ.आकिब, जावेद ने सभी मरीजों का चेकअप किया और उसके बाद दवाईयां निशुल्क वितरित की तथा गंभीर मरीजों का उन्होंने हॉस्पिटल में इलाज करने की बात कही। शिविर में लगभग साढ़े 300 लोगों की जांच की गई। रईस मलिक ने बताया कि यह कम गरीब व असहाय लोगों की सेवार्थ लगाया गया, ताकि वह शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेकर बीमारियांे से निजात पा सकें। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के निशुल्क कैंप लगाने की बात कही। उनका कहना था कि संस्था हमेशा लोगों की मदद करती रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular