स्वास्थ्य मेले में 200 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच

0
1270

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल एवं मेदान्ता ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों ने रोगियांे की जांच की और उन्हें समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया।
आज लिंक रोड स्थित एक स्कूल मंे आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने किया। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा समय समय पर व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर कार्य किया जाता है। उन्होंने सामाजिक जीवन जीने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों को खाने के लिए एवं रोजाना व्यायाम एवं अपनी दवाईयां को समय पर लेने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया। एस.पी.सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवं नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में मेदान्ता ग्रुप के साथ मिलकर सहारनपुर की जनता को जो लाभ दिया है, उसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं महानगर महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ऐसे स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर डा संजीव मिगलानी (एमडी) ने कहा कि एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना 30 मिनट मार्निंग वॉक करनी चाहिए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि व्यापार मण्डल ने स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर सहारनपुर की जनता को लाभ देने का कार्य किया है। इस स्वास्थ्य मेले में लगभग 200 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। इस अवसर परयशपाल मैनी, महेश नारंग, राजीव मदान, संजय भसीन, सूरज प्रकाश ठक्कर, मदन लाम्बा, राजेश नारंग, नीरज जैन, प्रदीप चौहान, अनुभव शर्मा, यशपाल, संजय गुप्ता, दीपक खेडा, अशोक नारंग, भरत मिगलानी, नीरज जैन गुलशन अनेजा, कृष्ण लाल ठक्कर, सुधीर मिगलानी, सुरेन्द्र क्वात्रा, पुनीत चौहान, पंकज खुराना, अशोक छाबड़ा, हरमीत बग्गा, हरमिन्दर सिंह, विनीत मित्तल, अफिशा व शालिनी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here