पीएमएसएमए में 116 गर्भवती महिलाओं का हुआ हेल्थ चेकअप

0
24
सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक ने गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉ.शैलेन्द्र मणि ओझा के अगुवाई में चिकित्सा टीम के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कुल 116 गर्भवती महिलाओं का हेल्थ चेकअप करते हुए इलाज तथा चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
 शिविर में जांच के दौरान  62 गर्भवती महिला को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड व 7 गर्भवती महिलाओं में खून की कमी पाए जाने के कारण आयरन सुक्रोज की डोज दी गई,वहीं अन्य 28 उच्च जोखिम वाले महिलाओं को चिन्हित करते हुए चिकित्सीय इलाज किया गया।डॉ शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि उच्च जोखिम होने का मुख्य कारण उच्च रक्त चाप, फीटस का बेड़ा होना, गंभीर एनिमिया, प्लेसेंटा का विकृत होना आदि होता है।अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही उच्च जोखिम वाले खतरे के लक्षण को चिन्हित करते हुए गर्भावस्था के प्रारंभिक दिनों में ही चिकित्सीय इलाज एवं परामर्श देते हुए अथवा उच्च चिकित्सालय पर संदर्भित करते हुए जच्चा और बच्चा को सुरक्षित किया जा सकता है । इस दौरान डा. सिद्धार्थ, डॉ श्रेया, डॉ सवीहा, प्रेम कुमार त्रिपाठी, रुपम पाठक, सविता मौर्या, अर्चना चौधरी, कु. वर्षा सागर, रेखा पांडे, कृष्ण गोपाल पांडे, रविंद्र कुमार, अश्वनी अग्रहरि आदि शामिल रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here