चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, पूर्व उपशिक्षा निदेशक ने किया शुभारंभ।

0
21

बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक के  ग्राम छन्दवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के छात्र छात्राओं का लोहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 गौरव सिंह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ  पूर्व उप शिक्षा निदेशक श्रीमती वसुमति अग्निहोत्री ने किया और बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए आशीर्वाद दिया। स्कूल में लगभग एक दर्जन बच्चे मम्स(गलसुआ) की समस्या से पीड़ित पाए गए जिन्हें आवश्यक उपचार के साथ ही एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। डॉ गौरव सिंह ने बताया किमम्स (गलसुआ) रोग संक्रमित रोगी की स्वांस से फैलता है, इसकी रोकथाम के लिए एमएमआर का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति व रोगी को आइसोलेशन में रहना चाहिए। यह समस्या बच्चों में प्रायः सर्दियों की शुरुआत में बढ़ती है।बच्चों को सर्दियों में पूरे कपड़े पहनाएं, उन्हें सायं काल में नहलाना नही चाहिए। संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, सरिता यादव, प्रिया मौर्य, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सरोज, सरस्वती, जियालाल सहित 150 बच्चे उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here