अवधनामा संवाददाता
बिलग्राम हरदोई। गंगा में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य जारी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के 7 गांवों में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बिलग्राम छेत्र के 7 इलाके रेड जोन में रक्खे गए है वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कार्य कर रही है। रोजाना जांचे हो रही है और दवा बांटी जा रही है । मंगलवार को सीएचसी इन्चार्ज डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कैम्पो का निरीक्षण भी किया।
ब्लाक क्षेत्र के कई गांव में जलस्तर बढ़ने व मुख्यालय से संपर्क टूटने पर प्रभावित क्षेत्र के ग्राम कटरी, परसोला, जफरपुर, कटरी विछुइया, छिबरामऊ आदि गांव में मंगलवार को स्वाथ्ययकर्मियों ने कैंप लगाये। 389 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको बचाव के सुझाव दिए गए। स्वास्थ्य कैम्पो का निरीक्षण करने आये सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेन्द्र कुमार ने बाढ़ क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि डायरिया पेट दर्द में उल्टी दस्त बुखार आदि बीमारियां होने पर तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों को अवगत कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराए। स्वास्थ्य कर्मी लगातार गांव में नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से बचे और प्रभावित क्षेत्र में न जाए। रोजाना 7 गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगेंगे। जहां दवा वितरण कर बचाव के बारे में बताया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि 6 टीमों ने क्षेत्र में कैंप लगाए है। कैंप परिषदीय विद्यालय, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्रों पर है। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अनिरुद्द मिश्रा, डॉ प्रदीप, डॉ शैलेश दीक्षित, मनोज वर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार, पुनीत यादव, आलोक आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे