शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देश पर बुद्धवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय- छतहरा के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय छतहरा के प्रांगण में आयुष आपके द्वार के तहत एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया,जिसके तहत स्कूल के कुल 86 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बीमार बच्चों को उचित परामर्श एंव होम्योपैथिक दवा दी गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 कविता राजपूत ने कहा बीमार बच्चों को साफ सफाई एंव उचित खान पान की सलाह दी साथ ही साथ ट्यूबरक्लोसिस के लक्षणों जैसे दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना,बलगम में कभी-कभी खून आना,सीने में दर्द होना, शाम के समय हल्का बुखार आ जाना,वजन का कम होना,भूख न लगना आदि के संबंध में बताया गया एवं उनको अपने आस पास रहने वाले लोगों में यदि ऐसा कोई लक्षण दिखे तो नजदीकी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ जिला अस्पताल ) में जांच और इलाज कराने की सलाह दी गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 कविता राजपूत,फार्मासिस्ट रवि प्रकाश गुप्ता, जवाहर लाल एंव स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे।