भारतीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

0
264

अवधनामा संवाददाता

टीबी मरीजों को बांटी गई पोषण किटें

ललितपुर। भारतीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्थानीय क्लीनिक पर एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर टीबी अस्पताल में टीबी मरीजों के लिए पोषण किटों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डा.एस.पी.पाठक ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करती आई है। रेडक्रॉस सोसायटी के अधिक सदस्य बनायें और हर ब्लॉक में जूनियर रेडक्रॉस का गठन कर इस का लोकव्यापीकरण करें। रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सोसाइटी द्वारा जो निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इससे निश्चित ही दूर-दराज से आए मरीजों को लाभ मिलेगा। इस तरह के शिविर सोसाइटी हमेशा आयोजित करती रहेगी जिससे गरीब मरीजों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर डीटीओ डा.आर.एन.सोनी, टीबी कंसल्टेंट डा.जे.एस.बक्शी, आई.एम.ए.अध्यक्ष डा.राजकुमार जैन, डा.राजेश शर्मा, अजय बरया, डा.अनूप श्रीवास्तव, डा.अजय कुमार जैन, डा.अनूप मोदी, शिवराम, आदेश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here