टीम A.B.S द्वारा एक प्रेरणादायक पहल | सहयोग – अपोलो हॉस्पिटल्स
लखनऊ। समाज के महान चिंतक और मार्गदर्शक, डॉ. कल्बे सादिक साहब की याद में टीम A.B.S (Anti Breaking System of Life) द्वारा एक विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। टीम A.B.S डॉ. साहब को अपना रहबर मानती है और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ इस शिविर की योजना बनाई गई।
शिविर का आयोजन अपोलो हॉस्पिटल्स के सहयोग से हुआ, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हरीश (MBBS, MD – इंटरनल मेडिसिन), डाइटीशियन निदा, फिजियोथेरेपिस्ट, और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनीता की उपस्थिति रही।
शिविर की मुख्य सुविधाएं थीं:
• ECG की सुविधा
• रक्त जांच – डॉ. लाल पैथ लैब्स के सहयोग से
• ओबेसिटी पर विशेष जागरूकता
• सभी मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत सलाह
कुल 358 लोगों की जांच की गई, जिसमें कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं सामने आईं:
• कैंसर के संभावित 2 केस
• हृदय रोग – 1
• फेफड़ों की समस्या – 2
• हड्डियों से संबंधित परेशानी – 2
• डायबिटीज – 17
• लिवर के 4 केस
• मोतियाबिंद – 3
• आँखों की दोबारा समस्या – 2
• ओबेसिटी के 30 केस (एक महिला का वजन 105 किलोग्राम पाया गया)
मुख्य उपस्थिति और सम्मान समारोह:
कार्यक्रम में श्री वफ़ा अब्बास साहब की मुख्य उपस्थिति रही। उनके कर-कमलों से कैम्प में आए प्रतिभागियों को मोमेंटो भेंट किए गए। डॉ. नूरी साहब (डॉ. कल्बे सादिक साहब के सुपुत्र) ने अपोलो हॉस्पिटल्स और टीम A.B.S के सदस्यों को सम्मानित किया।
आभार और सद्भावना:
समापन के बाद सभी गणमान्य अतिथि जामा मस्जिद, तहसीनगंज स्थित जनाब रिज़वान हैदर साहब के आवास पर पहुँचे और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
टीम के वरिष्ठ स्तंभ श्री नासिर अब्बास जी ने सभी से अपने पिताजी के स्वास्थ्य के लिए दुआ करने की विनती की। उल्लेखनीय है कि हैदर साहब ने तहसीनगंज जामा मस्जिद के पुनर्निर्माण एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है।
टीम की सराहना:
टीम A.B.S के अर्श, अर्शद और एलमा आबिदा के कार्यों की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. हरीश, श्री नदीम और श्री करण का विशेष योगदान रहा।
टीम A.B.S, भारत सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को ज़मीन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है — और यह शिविर इसी दिशा में एक प्रभावशाली कदम रहा।