नीमा सोनभद्र एवं पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

0
167

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्रध्ब्यूरो द्धविजय दिवस पर देश के समस्त सैनिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ पॉपुलर हॉस्पिटल एवं एसोसिएशन ऑफ नीमा सोनभद्र के तत्वावधान में राबर्ट्सगंजए सोनभद्र में एक ब्डम् का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंसर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉए मैनाक चकवती ने कैंसर की रोकथाम एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी और पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी में किए गए अनेक कैंसर ग्रसित मरीज के उपचार पर प्रमाण सहित चर्चा की एवं पॉपुलर हॉस्पिटल में उपलब्ध मरीजों की सुविधाओं के बारे में भी बताया। डॉण् अनुपमा सिंह जानी मानी गाइनकोलॉजिस्ट ने महिलाओं एवं बच्चों संबत सुविधाओं की चर्चा की और पॉपुलर प्रताप आईवीएफ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंण् निःसंतानता पर विस्तृत जानकारी देते हुए श्अब कोई गोद न रहेगी सूनी इस स्लोगन को चरितार्थ किया। डॉण् सैकत मजुमदार ने प्लास्टिक सर्जरी पर पॉपुलर में किए जा एक से बढ़कर एक जटिलतम सर्जरी का उदाहरण पेश किया जिसकी आज के समय में अति अश्यकता है। पॉपुलर हॉस्पिटल के जाने माने लैप्रास्कोपिक सर्जन डॉण् एके काशिक में रमन पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने अपने व्याख्यान ॅील च्वचनसंत घ् में सोनभद्र नीमा की डिकल टीम को अपने श्हेल्थ टॉक से मंत्रमुग्ध कर दिया और हमेशा से देश और समाज सेवा में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाते हुए कहा कि आज पॉपुलर हॉस्पिटल पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने कोने में अपनी स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाया है जिस सुविधा का लाभ सोनभद की जनता उठा रही है। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पॉपुलर होंरिटल में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मशीनों के बारे में बताते हुए कहा कि अब ६५ पास की जगह रोटाएबलेशन व आईवएस तकनीक से एंजियोप्लास्टी संभव हैए इडोस्कोपिक तिथि से स्पाइन सर्जरीए सीण्आरण्आरण्टीण् मशीन जिससे गंभीर से गंभीर मरीजों में डायलिसिस की सुविधा लेजर विधि से जनरल सर्जरी में प्रोक्टोलॉजी के ऑपरेशन जैसे पाइल्सए फिस्टुलाए फिशरए पाइलोनाइडल साइनस के ऑपरेशन एवं लेजर विधि का उपयोग यूरोलोकन भी किया जा रहा है। प्रारंभ में डॉण् राकेश पाण्डेय अध्यक्ष नीमाए सोनभद्र ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और डॉण् नीरज मिश्रा सेकेटरी नीमा सोनभद्र ने धन्यवाद के साथ सभा का साभार समापन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here