पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
86
स्वास्थ्य शिविर में 83 गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच 17 उच्च जोखिम वाली महिलाएं चिन्हित
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। क्षेत्र सीएचसी सिरसिया में सोमवार को अधीक्षक डॉ.शैलेन्द्र मणि ओझा की अगुवाई में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए ) के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 83 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई , जिसमें से 17 जोखिम वाली महिलाएं पाई गई,जिन्हे जरूरी सुझाव के साथ ही उपचार किया गया।
एचआरपी डे प्रत्येक माह के 1, 9, 16 व 24 तारीख को सीएचसी पर पीएमएसएमए का आयोजन किया जाता है।डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि आयोजन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं का गर्भावस्था की शुरुआती दिनो में चिन्हीकरण करते हुए समय रहते चिकित्सीय परामर्श व इलाज तथा संस्थागत प्रसव की सुविधा देते हुए जच्चा और बच्चा को सुरक्षित किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को चिन्हित प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निःशुल्क में अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाती है, लेकिन इसके लिए गर्भवती महिला को पीएमएसएमए दिवस में प्रतिभाग करना जरूरी होता है। इस अभियान में डॉ.सिद्धार्थ, डॉ आशीष, डॉ श्रेया चौधरी, मेराज अहमद, विनय कुमार भारती, कृष्ण गोपाल पाणडेय, रविंद्र कुमार,अमित कुमार , रूपम पाठक, वर्षा सागर, रेखा पांडे, शीला आदि का विशेष योगदान रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here