जय गुरुदेव बाल विद्या मंदिर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

0
129

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय जय गुरुदेव बाल विद्या मंदिर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वक डॉ राजेंद्र मिश्रा ने किशोर किशोरियों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी।

डॉ राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बच्चे किसी भी कार्य दिवस में जिला अस्पताल में संपर्क करके सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र मिश्रा ने किशोर किशोरियों को उनके यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किशोर किशोरियों में होने वाली संक्रामक बीमारियों पर भी जानकारी बच्चों को दी। डॉ मिश्रा ने बताया कि किस प्रकार किशोर अवस्था में किशोर किशोरिया नशा वृत्ति मे पड़ कर अपने स्वास्थ्य को हानि पहुंचाते हैं. उन्होंने बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हमारा भोजन पौष्टिक होने के साथ-साथ संतुलित भी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार शिक्षा एवं अन्य तनाव के कारण बच्चे मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो जाते हैं। जिससे उन्हें गुस्सा आना चिड़चिड़ापन अधिक होता है इसको नियंत्रित करने के लिए डॉ मिश्रा ने बच्चों को सलाह दी। डॉ राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में उनके कार्यालय है वहां पर उनके सलाहकार हमेशा किशोर किशोरियों की मदद के लिए उपलब्ध है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव साहू विक्की प्रजापति मानवेंद्र सिंह अरविंद सिंह डॉक्टर राजेंद्र मिश्रा अंकित सिंह चौहान राहुल निरंजन भारती सेन पूर्णिमा सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव साहू ने किया।
फोटो पी 001

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here