अवधनामा संवाददाता
मया बाजार- अयोध्या। (Maya Bazaar- Ayodhya) स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान एवं उसके निराकरण के लिए प्रधान को आगे आकर उसका शासन के सहयोग से निराकार की भूमिका का निर्वाह करें ,.श्रीमतीअनिता यादव मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड मया बाजार जनपद अयोध्या के सभागार में 83 ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
गांव की पूरा कायाकल्प पलायन को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना वृक्षारोपण के साथ उनकी रखरखाव एवं देखभाल भी करना है। सभी को साथ लेकर चलने से विरोधी भी आपके साथ आ जाएंगे सभी के साथ सामान्य व्यवहार करें,
जिसमे शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही कोविड-19 टीकाकरण हेतु ग्राम प्रधानों को जागरूक किया, मेरा गांव- कोरोना मुक्त गांव घोषित कराए जाने की शपथ दिलाई।
उक्त कार्यक्रम में डीसी मनरेगा नरेंद्र मोहन त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव एडीओ पंचायत संतोष कुमार तिवारी ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह (बब्लू) ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंह, विजय चौधरी ,रविंद कुमार, विजय गुप्ता, विनोद आचार्य, नरेंद्र वर्मा , राजाराम, सुश्री संगीता, संतोष मौर्य, रजत द्विवेदी ग्राम प्रधान घनश्याम कनौजिया,सुभाष शुक्ला अखिलेश सिंह,शशि प्रभा सिंह,महेंद्र वर्मा आदि प्रधान व कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीडीओ व डीसी मनरेगा को प्रतीक चिन्ह देकर खंड विकास अधिकारी ने सम्मानित किया सीडीओ ने विकासखंड मया के सभी कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया!
Also read