अवधनामा संवाददाता
महिला ने महरौनी में तैनात महिला सिपाही लगाये गंभीर आरोप
पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग
ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्रांतर्गत खरवांचपुरा निवासी पूजा पत्नी लक्ष्मी प्रसाद ने एक शिकायती पत्र महरौनी पुलिस को सौंपते हुये थाने में तैनात महिला सिपाही पर झूठा चोरी का इल्जाम लगाते हुये मारपीट कर मरणासन्न करने के अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं। पीडि़ता ने महरौनी पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि महरौनी थाने में तैनात महिला सिपाही के डाकघर के पास वाले कमरे पर वह खाना बनाने का काम करती है। बताया कि 14 अप्रैल 2022 से बच्चों की देखभाल, खाना बनाना व कमरे में झाडू पोछा करने का कार्य करती आ रही है। बताया कि 2 मई को सुबह का खाना बनाया और घर चली गयी। शाम को वह खाना बनाने पहुंची तो अंशु पटेल की पत्नी ने अंदर बैठा कर दरबाजा बंद कर फोन से अपने पति को बुलाया। आरोप है कि महिला के पति के साथ उक्त महिला सिपाही भी आयी और दोनों ने चोरी का इल्जाम लगाते हुये बेल्ट से मारपीट कर दी। जिससे वह मरणासन्न हो गयी। पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उसे कोतवाली लाकर अलग कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये रात भर मारपीट की गयी। पीडि़त महिला ने बताया कि उसके बीमार पति का सुबह 107, 116, 151 में चालान कर दिया गया। पीडि़ता ने बताया कि उक्त महिला सिपाही द्वारा उसे फर्जी मुकद्दमें में फंसा देने की भी धमकी दी गयी। पीडि़त महिला ने पुलिस से मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
Also read