अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी (Mohammadi-Khiri) गत दिवस पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानो पर घेराबंदी कर दो लोगों को अवैध तमंचे एवं 180 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा चरस के साथ पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर मोहम्मदी कोतवाली में ही अत्यंत गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।कोतवाली बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर के मोहल्ला देवी स्थान स्थित मंदिर पर रहने वाले पुजारी पुत्र राम जी पाण्डे शातिर किस्म का अपराधी एवं मादक पदार्थों का कारोबारी है। सूचनाएं मिल रही थी कि वह मादक पदार्थों के कारोबार में जेल से आने के बाद लगा हुआ है अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस के द्वारा उस पर नज़र रखी जा रही थी।
बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि वह चरस के साथ पी०डी कॉलेज के पास से गुजरने वाला है। इस सूचना पर वो स्वयं तथा कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह का०गौरव कुमार, का०कपिल कुमार, का०लव कुश राजपूत,का०विशाल सिंह कुशवाहा जामा मस्जिद एवं पी०डी कॉलेज तिराहे के पास घेराबंदी कर लग गए। कुछ देर बाद एक युवक अकेला बाइक से आता दिखा दो पुलिस टीम ने अचानक सामने आकर उसे रोकना चाहा तो उसने बाइक को गति दे भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने असफल करते हुए दबोच लिया। दबोचे जाने के बाद भी उसने अपने को छुड़ाकर भागने का प्रयास किया वह भी असफल हो गया। कब्जे में लेने के उपरांत जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेबो से 180 ग्राम अवैध चरस तथा एक 315 बोर का तमंचा और दो जीवित कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए शातिर अपराधी राम जी पाण्डे मोहम्मदी कोतवाली वर्ष 2011 से अब धारा 4/25,379/411,364,396/412,307,3/25 एवं 2/3 गैंगस्टर एक्ट के के अंतर्गत नौ मुकदमें पहले से ही दर्ज है। मौजूदा समय में इनमें साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर सत्ता संरक्षण प्राप्त कर रखा था।
जो सी०ओ एवं इंस्पेक्टर के कृत्यक निष्ठा के चलते काम नहीं आई और उसे मु०अ०स०175/21धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट एवं 3/25 अमर्स एक्ट के अंतर्गत सरकारी मेहमान बना कर जेल भेज दिया गया। कल ही पुलिस ने नगर में मेहंदी बाग के पास वाहन चेकिंग के दौरान धमौला की ओर से बाइक से ही आ रहे एक युवक को रोका तो वह कुछ संदिग्ध सा लगा तो उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा वह दो कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शाकिर निवासी ग्राम दिलावरपुर बताया। पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया।