फर्जी कंपनी बनाकर ने लोगो से ठगे करोड़ो रूपये, कंपनी मालिक फरार, पाँच गिरफ्तार

0
110

बाराबंकी। फर्जी कम्पनी एलयूसीसी के माध्यम से करीब 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 05 शातिर अभियुक्तों को स्वाट व सर्विलांस एवं थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार। टीम ने उनके कब्जे से पासबुक, बाण्ड पेपर व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया है। पीडिता किरन वर्मा पुत्री स्व0 सालिकराम वर्मा निवासिनी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय ने 6 दिन पूर्व बदोसराय थाना में तहरीर दिया गया कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) नामक फर्जी कम्पनी के एजेण्ट रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराया द्वारा कूटरचित बांड देकर एक लाख 25 हजार रुपये छल एवं धोखाधड़ी करके ले लियेजिसके बाद पता चला कि उक्त कम्पनी बंद हो गई है और कम्पनी मालिक भाग गये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुवे शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये जनपद के तेज तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये लगाया जिसके बाद चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व रामनगर के क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के अलावा स्वाट/सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर गुरुवार को फर्जी एलयूसीसी कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले पाँच अभियुक्तों संजीव कुमार वर्मा पुत्र कमलेश चन्द्र निवासी इब्राहिमपुर मजरे साढेमऊ थाना फतेहपुर जो (कम्पनी का उप जनपद हेड) है, कंपनी के मैनेजर स्वामी दयाल मिश्रा पुत्र तुलसीराम निवासी भवानीपुरवा मजरे केवलापुर थाना सफदरगंज, जैदपुर एरिया के मैनेजर रामशरण वर्मा पुत्र सुंदर लाल निवासी घिसियावन पुरवा मजरे मुरलीगंज, रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी (एजेण्ट/कलेक्शन कर्ता) 5. मनोज कुमार मौर्या पुत्र भीकू मौर्या निवासी अहमदपुर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। टीम ने उनके कब्जे से 33 पासबुक,5 बाण्ड पेपर,1 एमजी हेक्टर की ईवी कार,1 फार्च्यूनर कार बरामद की गई। जबकि  5 अन्य अभियुक्त उत्तम सिंह राजपूत व पत्नी माया सिंह निवासीगण जमुरिया नाला के निकट थाना कोतवाली नगर, कोतवाली नगर के आलापुर निवासी दिनेश कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा निवासी भवानीपुर थाना सफदरगंज और संतोष कुमार मिश्रा निवासी अहमदनगर थाना जैदपुर फरार चल रहे है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी व प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य प्रदेशों में फर्जी कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) के नाम से ऑफिस खोलकर कम्पनी का जनपद मुख्य प्रबन्धक अपने नीचे डाउनलाइ एजेण्ट के रूप में जोड़कर उनके माध्यम से जनता के मध्य जाकर विभिन्न स्कीमों के माध्यम से जनता के भोले भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर धोखाधड़ी करते हैं। कम्पनी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में उल्लेखित मुख्यालय का पता 2 एनडी फ्लोर, सी-8 ओसियन प्लाजा, शालीमार गार्डन ईएक्सटी 2 शाहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तस्दीक की गई तो वहां पर इस नाम की कोई कम्पनी संचालित नहीं है। यह कम्पनी फर्जी तरीके से बैंकिंग का काम करती है जिसका पंजीकरण आरबीआई में नहीं है। जब पीड़ित उनसे अपनी स्कीम के पूरा होने पर पैसे वापस मांगते हैं तो उन्हें पैसा देने में आना कानी कर छल करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक लगभग 2000 लोगों से पैसा जमा कराकर धोखाधड़ी की गई। जिसमें उत्तम सिंह राजपूत एवं संजीव कुमार वर्मा मुख्य अभियुक्त हैं। कम्पनी के विरुद्ध उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में कई अभियोग पंजीकृत हैं जिनसे सम्पर्क किया जा रहा है। विवेचना के दौरान थाना बदोसराय में धोखाधड़ी का शिकार हुए 4 अन्य लोगों द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध तहरीर दी गई है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here