एचडीएफसी लाइफ ने गारंटीकृत लाभ के साथ ‘एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 अचीव’ लॉन्च किया

0
287

 

झाँसी: भारत की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एचडीएफसी लाइफ ने एक नया प्रोडक्ट – एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 अचीव लॉन्च किया है। यह एक गारंटीड सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। यह प्लान अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने एवं उनके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इस लॉन्च पर बोलते हुए, अनीश खन्ना, हेड – प्रोडक्ट्स एंड सेग्मेंट्स, एचडीएफसी लाइफ ने कहा, “हर काम की शुरुआत एक सपने से होती है, और सपना कितना ही बड़ा क्यों ना हो, इसे सच बनाने के लिए आपको तुरंत एक सुरक्षित कदम के साथ शुरुआत करनी होगी। इसी प्रकार, जीवन लक्ष्य भी नियमित बचत एवं योजना बनाने से ही पूरे होते हैं। आप भी एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 अचीव प्रोडक्ट के साथ आज ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहला सुरक्षित कदम उठा सकते हैं। यह एक ऐसा प्लान है, जो गारंटीकृत रिटर्न्स# की सुरक्षा के साथ अनलिमिटेड कॉम्बिनेशन प्रदान करता है।”

आपको अपने पोर्टफोलियो में एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 अचीव क्यों शामिल करना चाहिए?
• पॉलिसी खरीदने के अगले महीने से ही एक गारंटीकृत तत्काल आमदनी का लाभ उठाने का विकल्प
• यह पूरी तरह लचीला (सुविधाजनक) होगा – आप अपने प्लान को तत्काल आमदनी, लंबी-अवधि की आमदनी, एकमुश्त या पीरियड लम्पसम (मनी बैक) जैसे लाभ प्राप्त करने के लिए कस्टमाइज़ कर सकते हैं
• आप इसमें अपनी इच्छा के अनुसार सुरक्षा स्तर और फ्लेक्सिबल सम एश्योर्ड एवं राइडर बेनिफिट्स चुन सकते हैं
एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 अचीव के कुछ खास फीचर्स क्या हैं?
• अपने नगद प्रवाह निर्धारित करने की क्षमता, जिसे आप अपने सभी सपने पूरे कर सकेंगे और साथ ही गारंटी के रूप में अतिरिक्त सुरक्षा
• आप अपनी आमदनी पर महंगाई का प्रभाव कम करने के लिए इन्क्रीसिंग इनकम विकल्प^ चुन सकते हैं
• अपने सर्वाइवल बेनिफिट्स को सेविंग्स बैंक अकाउंट + 1.5% की दर से बढ़ाने की सुविधा
• अपनी ROP राशि (रिटर्न ऑफ प्रीमियम) और जब से आप इसे प्राप्त करना चाहते हैं उस वर्ष को चुनने की सुविधा*

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here