हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट रिजल्ट (HBSE Supplementary Result 2025 Class 10) जल्द जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी होगा जहां से छात्र रोल नंबर या नाम पिता का नाम माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
हरियाणा बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट (HBSE 10th Supplementary Result 2025) जल्द जारी जारी किये जाने की संभावना है। जिन भी स्टूडेंट्स ने सप्लीमेंट्री 10th एग्जाम में भाग लिया था वे नतीजे जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए क्या डिटेल करनी होगी दर्ज?
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी।
कब हुई थी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा कंपार्टमेंट एग्जाम 5 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक करवाया गया था। कुछ विषयों के लिए परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक वहीं कुछ विषयों के लिए एग्जाम टाइमिंग 2 से 4:30 बजे तक थी।
रिजल्ट इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- हरियाणा 10th कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
- अब मेन वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- NEWS सेक्शन में जाकर Result के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
सभी छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर वे ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट की केवल डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप क्लास टीचर या स्कूल प्रिंसिपल से इसे प्राप्त कर पाएंगे।
मुख्य परीक्षा रिजल्ट 13 मई को हुआ था जारी
हरियाणा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी किया गया था। हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा में इस बार कुल 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। बोर्ड की ओर से साझा किये गए डाटा के अनुसार इस वर्ष कुल 271499 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 251110 उत्तीर्ण हुए थे।