इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का यौमे पैदाइश धूमधाम से मनाया गया।
सुल्तानपुर।बंधुआकलां। हज़रत रसूल खुदा स. के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का यौमे पैदाइश (जन्मदिन) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बंधुआकलां में मिठाई फल बिसलरी पानी वितरित करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई। बंधुआकलां में आयोजित कार्यक्रम में गुलाम अब्बास ने कहा कि रसूले ख़ुदा के नवासे प्यारे इमाम हुसैन (अ.स.) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके इंसानियत और हक के लिए दिए गए बलिदान को विस्तार पूर्वक बताया गया। कहा, कि हजरत इमाम हुसैन ने हक और इंसानियत के लिए अपना और अपने पूरे खानदान का बलिदान दे दिया था, मगर यजीद के आगे सिर नहीं झुकाया।उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन (अ.स.) ने किसी एक मजहब के लिए लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने पूरी कायनात के इंसानों को इंसानियत का पैगाम दिया। हिन्दू मुस्लिम ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम दिया। इस अवसर पर मौजूद लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर गुलाम अब्बास खादिम अब्बास जालका यादव मोहम्मद मेहदी सुरजालाल, हसन, अन्नू हलवाई, छंग्गू, बाबा, इस्लाम अहमद शोएब अहमद गुलाम हैदर सैयद फारूक जसीम बाबा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।