हैवल्स ने पेश किये स्टोरेज वाटर हीटर ओटो और ओरिज़ॉन्टे

0
285

लखनऊ। हैवल्स इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी अपरम्परागत रूप से खूबसूरत स्टोरेज वाटर हीटरों की रेंज ओटो और ओरिज़ॉन्टे को पेश करने की घोषणा की। आधुनिक बाथरूम के सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई यह वाटर हीटर रेंज सुंदर डिजाइन, उन्नत तकनीक, सुविधा और सुरक्षा का उम्दा मिश्रण है। ओटो वाटर हीटर अनूठे गोलाकार डिजाइन में आता है, अपने मुताबिक गर्माहट तय करने के लिए इसमें टैम्परेचर सैटिंग नॉब है और रंग बदलने वाला एलईडी इंडिकेटर भी है, जब आपकी जरूरत के मुताबिक पानी गर्म हो जाएगा तो इसका रंग नीले से ऐम्बर हो जाएगा। ’’ओरिज़ॉन्टे’’ मॉडल एसी टाइप डिजिटल स्पेस सेविंग मॉडल में आता है इसे इस तरह डिजाइन किया गया है की सीलिंग की ऊंचाई कम हो तब भी यह अच्छे से फिट हो जाता है। ओरिज़ॉन्टे में डिजिटल टैम्परेचर डिस्प्ले, ऐनर्जी सेविंग मोड, हल्के स्पर्श से काम करने वाला कंट्रोल पैनल और वायरलैस रिमोट कंट्रोलर भी है। इसमें टाइमर मोड भी है जो प्रयोक्ता को हीटिंग की अवधि तय करने की सुविधा देता है। हैवल्स वाटर हीटिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने वाला अग्रणी ब्रांड है। यह कंपनी नीमराणा स्थित अपने अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तकनीकी तौर पर उत्कृष्ट वाटर हीटर बनाती है, जहां 7 लाख वाटर हीटरों का उत्पादन करने की क्षमता है। निरंतर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने हाल ही में अपनी क्षमता को बढ़ा कर 14 लाख इकाईयां सालाना कर दिया है। उपभोक्ता सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हैवल्स शुरुआत से ही शॉक सेफ प्लग और जिनुइन फ्लेक्सिबल पाइप्स का उपयोग करती आ रही है, जो की इस उद्योग में सबसे पहली है और कंपनी फ्री स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन भी करती है। हैवल्स इंडिया के जॉइंट वाइस प्रेसिडेंट अवनीत सिंह गंभीर ने इस अवसर पर कहा, ’’निरंतर प्रगति और इनोवेशन पर फोकस के साथ हमने वाटर हीटर श्रेणी में जबरदस्त वृद्धि देखी है और अपने ग्राहकों के लिए कई ऐसी चीज़ें पेश की हैं जो इस उद्योग में सबसे पहली हैं। 7 वर्षों के दौरान हमने अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दोगुना किया है इससे ज़ाहिर होता है की ग्राहक हमारे ब्रांड पर कितना भरोसा और कितना निर्भर करते हैं। अपनी नई रेंज के लांच के साथ आगे हमारा लक्ष्य है की बाजार में अपनी स्थिति को पुख्ता करें और ग्राहकों को ऐसा प्रीमियम अनुभव मुहैया कराएं जैसा पहले उन्हें कभी न हुआ हो। वाटर हीटरों की इस नई रेंज को प्रचारित करने के लिए हैवल्स ने ’वट-अ-हीटर’ शीर्षक से एक नई कैम्पेन भी लांच की है ताकी ’’अपरम्परागत रूप से खूबसूरत’’ इस प्रीमियम वाटर हीटर रेंज के बारे में जागरुकता पैदा की जा सके। इस कैम्पेन में दिखाया जाएगा की एक परिवार के सदस्य सुंदर, नितांत नए और इस दुनिया से बाहर की कोई वस्तु लगने वाले इस उत्पाद को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं। और उनकी यह मदहोशी तब टूटती है जब उनकी बेटी नहाने के लिए बाथरूम में प्रवेश करती है। इस विज्ञापन फिल्म का समापन हैवल्स के आकर्षक व डिजाइनर वाटर हीटरों की रेंज के दृश्य के साथ होता है। यह विज्ञापन सभी प्रमुख मनोरंजन टीवी चैनलों, मूवी, समाचारों तथा हिंदी भाषी क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के क्षेत्रीय चैनलों पर दिखाया जा रहा है। इसके अलावा यह प्रचार डिजिटल प्लैटफॉर्म, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी चलेगा। इस कैम्पेन के बारे में हैवल्स इंडिया लिमिटेड के ईवीपी-ब्रांड मारकॉम रोहित कपूर ने कहा नए जमाने के बाथरूम के सौंदर्य को ध्यान रखते हुए हैवल्स रेंज के वाटर हीटर इस प्रकार डिजाइन किए गए हैं की ये उपभोक्ताओं को प्रीमियम अनुभव देते हैं। इन्हें बहुत विचार कर के डिजाइन किया गया है और ये उन्नत टेक्नोलॉजी, सुविधा व सुरक्षा फीचरों से लैस हैं। यह नई कैम्पेन इसी का विस्तार है, और इसमें ब्रांड की इस प्रतिबद्धता को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया है की वह ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन व टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए समर्पित है। ओटो मॉडल 10 लीटर, 15 लीटर व 25 लीटर में उपलब्ध है तथा ओरिज़ॉन्टे मॉडल 15 लीटर व 25 लीटर में उपलब्ध है। दोनों उत्पादों में भीतरी कंटेनर पर 7 साल की वारंटी, हीटिंग ऐलीमेंट पर 4 साल की वारंटी तथा 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी है और ये पूरे भारत में हैवल्स के आउटलेटों पर उपलब्ध हैं। यह रेंज इलेक्ट्रॉनिक शोरूमों और ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है। ओटो और ओरिज़ॉन्टे हैवल्स के अत्याधुनिक, इंटिग्रेटिड इंडस्ट्री 4.0 के मुताबिक विनिर्माण संयंत्र में बनाए जाते हैं जो नीमराणा में है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here