अधिकारियों व कमिर्याें पर राजनीतिक दबाव डलवाने वालाें पर होगी कार्रवाई

0
84

स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी सिविल सर्जन को जारी किए आदेश

स्वास्थ्य विभाग में राजनीतिक दबाव को लेकर छिड़ा विवाद अब सार्वजनिक हो गया है। महानिदेशक ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब राजनीतिक दबाव बनाने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक की तरफ से प्रदेश के सभी जिला सिविल सर्जनों तथा प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि अक्सर यह देखने में आया है कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी सेवा से संबंधित मामले के संबंध में अपने हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ प्राधिकारी पर राजनीतिक प्रभाव डलवाने का प्रयास करते हैं जोकि हरियाणा सिविल सेवांए नियम 2016 के नियम 26 का उलंघन है।

महानिदेशक ने निर्देश जारी किए हैं कि अधिकारी अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों को यह निर्देश जारी करें कि कोई भी कर्मचारी अपने हितों के लिए राजनीतिक दबाव नहीं डलवाएगा। अगर किसी कर्मचारी के संबंध में ऐसा मामला पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनिक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here