हरियाणा ने बाराबंकी को एकतरफा मुकाबले में बड़े अंतर से हराया

0
334

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। मौलाना सलीम मेमोरियल खेल महोत्सव के पहले मैच में हरियाणा की टीम ने बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया।जिसमें हरियाणा के सुमित को मैंन आफ द मैच चुना गया।
कस्बे के रहमानिया कालेज खेल ग्राउंड में मौलाना सलीम मेमोरियल खेल महोत्सव के अन्तर्गत पहले चरण में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया जिसका फीता नगरपालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद ने काटा।दोनों टीमों के परिचय के बाद शुरू हुए मैंच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए जिसमें सुमित के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 98 रनों की नाबाद पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाराबंकी की टीम को शुरुआती झटकों से उबरने का मौका नहीं मिला और उसके नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसके चलते बाराबंकी की टीम 89 रनों पर आउट हो गई।जिसके चलते हरियाणा ने बड़े अंतर से मैंच जीत लिया।विजेता टीम और मैन आफ द मैच खिलाड़ी को चेयरमैन ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।मैंच में अंपायर की भूमिका समीर अहमद व अजीज अहमद व स्कोरर की भूमिका अशरफ कमाल ने निभाई। जबकि आयोजक कमेटी अध्यक्ष नजमुद्दीन बीतू बादशाह, प्रबंधक नौशाद अहमद, प्रवक्ता बाबू जी कप्तान, कोषाध्यक्ष अख्तर मास्टर, शमशाद नबी, डॉ इमामुद्दीन सहित निजामी स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। आज सोमवार को क्रिकेट का दूसरा मुकाबला कानपुर और इलाहाबाद के मध्य 12 बजे खेला जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here