डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में राप्ती नदी तट स्थित छठ स्थल पर हिन्दू समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। गुरुवार को समरसता भोज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डुमरियागंज व प्रभारी हियुवा उ० प्र० राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सहभोज के आयोजन से भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का सफाया होता हैं, समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा एवं समरसता बढ़ती है। सहभोज कार्यक्रम में अमीर गरीब एक साथ बैठकर प्रसाद करें ताकि हिन्दू सामाजिक एकता की मिसाल के रूप में पेश किया जाए। खिचड़ी समरसता भोज समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है और आने वाले पीढ़ियों में सनातन धर्म व धार्मिक सांस्कृतिक विरासत व परम्परों का प्रसार करता हैं। इसलिए सहभोज का आयोजन महत्वपूर्ण है। हिन्दू समाज एकजुट रहेगा तो राष्ट्रविरोधी शक्तियां भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगी, हमारी एकजुटता समाज व देश के विकास को मजबूती प्रदान करेगी। कार्यक्रम के अंत में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने एक बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, रमेशधर द्विवेदी, संजय मिश्रा, मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी, राजन अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, डंपू पाण्डेय, फूलचंद्र, मनीष सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, केके पाण्डेय, राकेश द्विवेदी, कप्तान सिंह, मोहित आदि सहित भारी संख्या श्रद्धालुगण उपस्थित रहें।
समरसता भोज का हुआ आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
Also read