समाज को एक जुट करता है समरसता भोज- अर्चना मिश्रा

0
249

अवधनामा संवाददाता

 सिद्धौर कस्बा में आयोजित समरसता भोज में शामिल हुए सैकड़ों लोग

बाराबंकी। भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि समरसता भोज समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। जनसंघ की स्थापना के समय से ही शुरू हुआ समरसता भोज देश में हर वर्ग एक जुट करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
प्रदेश मंत्री मंगलवार को सिद्धौर कस्बा में आयोजित समरसता भोज में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि समरसता भाजपा का मूलमंत्र है और सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर पार्टी चल रही है। कहा कि समाज जब एक जुट होगा तो देश विरोधी ताकतें नेस्तनाबूत होंगी। उन्होंने निकाय चुनाव एवम लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आह्वान किया। इसके पूर्व भारत माता एवम महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह सिसौदिया ने संचालन किया। समरसता भोज के आयोजक विजय बहादुर लोधी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, अमरीश रावत, ब्रजेश रावत, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, सीता शरण वर्मा, रामकुमार मिश्रा, लल्लू रावत, विवेक राजपूत, ब्रजभान वर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, रजनी सिंह, मालती देवी, सत्यनाम वर्मा, हनुमान वर्मा, सुरजीत पाल, अनिल सिंह, प्रेम शंकर पाठक, रामराज कनौजिया, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राम प्रसाद, प्रमोद कश्यप, दीना नाथ रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here