बार और बेंच में सामंजस्य जरूरी है : जिलाधिकारी

0
168

अवधनामा संवाददाता

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कुशीनगर। जनपद कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन पडरौना, कुशीनगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मानित अधिवक्तागणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र तथा नव निर्वाचित महामंत्री मृत्युंजय कुमार सिंह तथा अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बारी बारी से शपथ ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों अधिवक्तागणों को हार्दिक बधाई दी और कहा दैनिक कार्यों में किसी भी अधिवक्ता की कोई समस्या आ रही है तो मुझे अवश्य अवगत कराए। जिला प्रशासन की ओर से आपकी सभी प्रकार से सहायता की जायेगी। हमारे बीच मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद किसी भी दशा में न होने पाए। वादों की पैरवी में आपकी भूमिका अहम है। समारोह में अपर जिलाधिकारी, चकबंदी अधिकारी तथा अन्य बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here