अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़।(Azamgarh) हिंदी साहित्य के पुरोधा अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की जयंती के अवसर पर कस्बा निजामाबाद बाईपास पर स्थित अयोध्या सिंह उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने कहा कि जिन महा विभूतियों के नाम पर हमारे जनपद की पहचान बनी हुई है। इन महान विभूतियों को क्षेत्र तथा जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित कर दिया गया है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आदर्श नगर पंचायत निजामाबाद गुरुद्वारा के पीछे अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध का पैतृक आवास खंडहर के रूप में तब्दील होकर पड़ा है। जिसे देखने के बाद जिसे देखने के बाद जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं क्षेत्री लोगों की मायूसी अस्पष्ट प्रकट होती है। ऐसी धरोहरों को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी लोग मिलकर आवाज बनने का कार्य करेंगे। जिससे कि निजामाबाद में कम से कम हरिऔध जी की पैतृक जन्मस्थली निवास स्थान पर एक पुस्तकालय तथा निजामाबाद नगर पंचायत के अंतर्गत एक महिला महाविद्यालय बालिका इंटर कॉलेज तथा खिलाड़ियों की सुविधा हेतु एक मिनी स्टेडियम का निर्माण अति आवश्यक है। जिससे कि क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने एवं अपने पूर्वजों से जुड़कर क्षेत्र के नाम को आगे रोशन करने में सहयोग मिल सके। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राना खातून, प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव, डॉ आदित्य सिंह, अमर बहादुर यादव, विजय चैहान, मनोज कुमार पांडे तथा अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।