गाडि़यों की रिकवरी के नाम पर कर रहे थे लूट-खसोट, चार गिरफ्तार

0
93

गाडि़यों की रिकवरी के नाम पर वाहन स्वामियों को डरा-धमाकर लूट-खसोट करने के आरोप में बहादराबाद पुलिस ने शुक्रवार काे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अवैध तरीके से वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से धमकी देकर लूट खसोट करते थे। मारपीट पर भी उतारू हाे जाते थे।

दरअसल, इधर बीच आए दिन रिकवरी एजेंटों द्वारा लोगों के साथ की जा रही लूट-खसोट व मारपीट आदि घटनाएं सामने आ रही थीं। इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार काे बहादराबाद पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान ख्याति ढाबा के पास कुछ लोग आने-जाने वाली गाडियों को रोककर उनके साथ बहस कर रहे थे। इससे ढाबे के पास जाम की स्थिति बन गई थी।

लोगों के वाहन रोकने के संबंध में पूछने पर युवकों ने खुद को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताया, लेकिन वह पुलिस को कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाए। बावजूद इसके वे लोग वाहन स्वामियों के साथ लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू थे। शांतिभंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनकी कार को भी सीज कर दिया।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अंकित पंवार निवासी चौक बाजार कनखल, रवि धीमान निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार कनखल, नवदीप मलिक निवासी शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर व अंकित शर्मा निवासी राजविहार कालोनी राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार बताए। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here