हरिद्वार में शीघ्र साकार हाेगी हर घर नल-हर नल जल की संकल्पना, 235475 कनेक्शन और 228 स्कीम पूर्ण

0
92

डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर परखी प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश

हरिद्वार में हर घर नल-हर नल जल की संकल्पना शीघ्र साकार हाेगी। इसके लिए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार काे जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा कर प्रगति परखी और अधिशासी अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद में शेष बचे 14460 घरों में भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की गुणवत्ता के साथ समयबद्धता पर भी ध्यान दिया जाए। मिशन के अंतर्गत खोदी गई सड़कों को भी शीघ्रता से भरा जाए, ताकि जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

जिलाधिकारी ने अब्दुल रहीमपुर पम्पिंग योजना के अंतर्गत रास्ते के विवाद का समाधान कराने व भीकमपुर-जीतपुर ट्यूबवेल निर्माण के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी लक्सर को दिए। हकीमपुरतुर्रा तथा खेड़ी सिकोहपुर में ट्यूबवेल निर्माण के लिए उचित भूमि चयनित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी भगवानपुर को दिए। उन्होंने पोड़ोवाली पम्पिंग पेयजल योजनांतर्गत थ्री फेज विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को दिए। वहीं लालढ़ांग पेयजल आपूर्ति योजनांतर्गत रसूलपुर मीठीबेरी में वन क्षेत्र में भूमिगत पाइपलाइन बिछाने के लिए संबंधित वन क्षेत्राधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के लिए निर्धारित लक्ष्य 249935 के सापेक्ष 235475 कनेक्शन दिए जा चुके हैं और 361 स्कीम के सापेक्ष 228 स्कीम पूरी हो चुकी है। जबकि 67 स्कीम में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है। 40 स्कीम में 75 प्रतिशत से अधिक ताे 26 स्कीम में 50 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है। इस दाैरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अधीक्षण अभियंता एनएचएआई के. सिंह, अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, आरके गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here