अचानक बढ़ा रतमऊ नदी का जलस्तर, सतर्कता से टला हादसा

0
106

रतमऊ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से वहां तैनात चेतक पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। चेतक कर्मियों ने जलस्तर बढ़ता देखकर नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को बचाया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह बावन दर्रे पर भ्रमणशील चेतक धनौरी ने माजरी की ओर से रतमऊ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ते हुए देखा। जिस समय नदी का जलस्तर बढ़ रहा था, उस समय बावन दर्रा पर नदी में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे नदी में नहा रहे थे। गंभीरता को भांपते हुए चेतक पुलिसकर्मी ने स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को नदी से हटाया, जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here