कट्टर विधर्मी संस्थाएं देश में फैला रही अराजकता: ठा.सूर्यकांत

0
105

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि कट्टर विधर्मी संस्थाएं देश में अराजकता फैलाकर हिन्दू समाज को आतंकित करने का प्रयास कर रही है। जिसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ठाकुर सूर्यकांत सिंह आज यहां शास्त्री नगर स्थित संगठन कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में बोल रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी व प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से कट्टरवादी विधर्मी संस्थाएं देश मे अराजकता फैलाकर हिन्दू समाज को आतंकित करने का प्रयास कर रही है, जिस प्रकार से नूपुर शर्मा के एक ब्यान को आधार बनाकर अमरावती व उदयपुर मे गरीब हिन्दू युवकों की हत्या की गई तथा सहारनपुर में भी कलसिया व रामपुर मनिहारन आदि स्थानो पर हिन्दू युवको को धमकी भरे पत्र भेजे गये। यह एक बडे़ षडयंत्र की ओर इशारा कर रही है। सभी हिन्दू राष्ट्र रक्षको को ऐसी हिन्दू विरोधी आतंकवादी शक्तियों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर रहना होगा। इस अवसर पर ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने हिन्दू समाज की आराध्या काली माता का अश्लील चित्र प्रदर्शित करने वाली लीना मेकालई के विरुद्ध शासन-प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने की मांग की। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महंत मदन दास ने संगठन को और अधिक सक्रिय करने पर बल दिया तथा हिन्दुत्व के विरुद्ध कार्य करने वाली शक्तियों के समूल नाश करने को तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर राजकुमार शर्मा, ब्रजवीर सिंह, शिवम जोगी, डा.योगेश, आजाद सिंह, रूपेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, जल सिंह, हुकुम सिंह, कवरपाल, रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here