- देश के लिए खेलना मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है: हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर की गई मेहनत के बारे में खुलकर बात की है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि आइपीएल के माध्यम से उन्होंने धमाकेदार वापसी की और पहले ही सीजन में अपनी टीम गुजरात को चैंपियन बना दिया। उन्होंने टीम को सामने से लीड करते हुए पूरे सीजन में 487 रन बनाए और 8 विकेट भी झटके।
इसी दौरान हार्दिक पांड्या का नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 भारतीय टीम में शामिल किया गया। अब जाकर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए किए गए संघर्षों के बारे में खुल कर बात की है। बीसीसीआइ द्वारा पोस्ट किए वीडियो के माध्यम से पांड्या ने कहा “भावनात्मक रूप से मैं ठीक था। जाहिर है, मैं खुश था लेकिन यह मेरी खुद से लड़ाई ज्यादा थी जिसे मुझे अपने लिए जीतनी थी।
आइपीएल जीतने से ज्यादा क्वालिफाई करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि बहुत लोगों को शक था कि हम ऐसा करने में कामयाब हो पाएंगे। मेरे लिए उन्हें जवाब देने से ज्यादा जरूरी उस प्रोसेस को फालो करना था जिसका मैंने इस दौरान पालन किया।”
5 बजे सुबह जगते थे हार्दिक
टीम इंडिया से बाहर जाने और वापसी के बीच के समय में उनके द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा ” आप जानते हैं मैं सुबह 5 बजे उठकर ट्रेनिंग के लिए जाता था और कोशिश करता था कि अगले दिन मैं 4 बजे उठकर ऐसा करूं। मैं उन चार महीनों में रात के 9:30 बजे सोता था। मैंने इस दौरान बहुत सारी कुर्बानियां दी लेकिन यह मेरे लिए वह लड़ाई थी जो मैंने आइपीएल खेलने से पहले लड़ी थी। परिणाम देखने के बाद, यह मेरे लिए अधिक संतोषजनक था।”
भारतीय टीम में वापसी को लेकर हार्दिक
टीम में वापसी पर हार्दिक ने कहा ” वास्तव में बहुत उत्साहित था। देश के लिए खेलना हमेशा खास होता है। टीम में वापसी यह दिखाने का अवसर देता है कि मैंने वास्तव में किसके लिए कड़ी मेहनत की है। देश के लिए अच्छा करना अधिक महत्वपूर्ण है, यह मुझे बहुत खुशी देता है”
दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में हार्दिक ने 12 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली थी जबकि गेंदबाजी में वो असफल रहे। उन्होंन केवल एक ओवर की गेंदबाजी की और 18 रन दिए।